महाशिवरात्रि पर उमड़े भक्त, दो दिन चलेगा पर्व

1021

महाशिवरात्रि पर देश भर के शिव मंदिरों में भक्तों भीड़ दिखाई दी। मंगलवा सुबह से श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। देखते ही देखते भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिरों के बाहर लंबी कतारें लगी गई। मुंबई, उज्जैन, वाराणसी में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंचे। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व पंडित और पंचांगों में भिन्नता होने के कारण 13 व 14 फरवरी को मनाया जाएगा। आपको बता दें कि मंगलवार की रात 10 बजकर 37 मिनट तक त्रयोदशी तिथी रहेगी, इसके बाद चतुर्दशी प्रारंभ हो जाएगी। चतुर्दशी तिथि 13 फरवरी को रात 10 बजकर 34 मिनिट से शुरु होगी। जो 14 फरवरी को रात 12 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। इस संयोग के कारण ही इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व दो रात्रियों तक रहेगा। पंडितों का कहना है कि महाशिवरात्रि के दिन पूजा करने के लिए सबसे पहले मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर, ऊपर से बेलपत्रधतूरे के पुष्प, चावल आदि डालकर शिवलिंग पर चढ़ायें।