कर्नाटक: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। येदियुरप्पा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी चिकन खाकर प्रसिद्ध नरसिम्हा स्वामी के मंदिर में गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मंदिर प्रेम झूठा है, वह वोट की खातिर मंदिरों में जा रहे हैं। येदियुरप्पा ने कन्नड़ में एक ट्वीट में कहा, ‘एक तरफ 10 प्रतिशत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मछली खाने के बाद धर्मस्थल मंजूनाथ का दर्शन करने गए थे तो दूसरी ओर राहुल गांधी जावेरी चिकन खाने के बाद नरसिम्हा स्वामी के दर्शन के लिए गए।’ येदियुरप्पा ने कहा, ‘कांग्रेस लगातार हिंदुओं की भावनाओं को चोट क्यों पहुंचा रही है ? हर किसी को समान रूप से देखना समाजवाद है और आपका मजावाद है। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे मंदिर जाना पसंद है। जहां कहीं धार्मिक स्थल मिलता है मैं वहां जाता हूं। मुझे अच्छा लगता है और खुशी मिलती है। कर्नाटक में चार दिन के चुनावी दौरे पर पहुंचे राहुल राज्य बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के आरोप का जवाब दे रहे थे।









