https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

कोडरमा में कांग्रेस नेता की हत्या, SIT का गठन

821

झारखंडः कोडरमा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जांच में एसआईटी को कोडरमा पुलिस और सीआईडी सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस सिलसिले में कोडरमा एसपी से फोन पर बात की और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। सीएम ने मृतक के परिवार को सुरक्षा देने का भी निर्देश दिया है। आपको बता दें कि मंगलवार शाम कोडरमा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। हमले में शंकर यादव के बॉडीगार्ड कृष्णा यादव की भी मौत हो गई। वहीं घटना में उनका चालक धर्मेंद्र यादव बुरी तरह से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना कोडरमा के चंदवारा थानाक्षेत्र के ढाब इलाके की है। पुलिस के अनुसार इस घटना में IED बम का इस्तेमाल किया गया। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब शंकर यादव स्कॉर्पियो से अपने खदान से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ऑटो के पास से गुजरी, जोरदार धमाका हुआ। इसमें स्कॉर्पियो और ऑटो के परखच्चे उड़ गये। विस्फोट में शंकर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।