https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

ओमान के दुकम पोर्ट पर भारत की पहुंच, चीन पर रखेगा नज़र

799

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे से भारत को सामरिक बढ़त हासिल हुई है। दोनों देशों को बीच हुए एक समझौते के बाद ओमान के दुकम पोर्ट का इस्तेमाल भारत अपनी सैन्य गतिविधियों एवं लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए कर सकेगा। सामुद्रिक रणनीति के लिहाज से दुकम पोर्ट तक भारत की पहुंच होना काफी महत्वपूर्ण है। इस पोर्ट से भारत इलाके में चीने के प्रभाव एवं गतिविधियों पर नजर रखने के साथ उसे चुनौती देने में सक्षम होगा। प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान गए थे। इस यात्रा के दौरान दुकम पोर्ट पर भारत को पहुंच देने से जुड़े सहमति पत्र पर दोनों देशों के बीच हस्ताक्षर हुए। आपको बता दें कि दुकम पोर्ट ओमान के दक्षिणपूर्वी भाग में स्थित है और यहां से एक साथ अरब सागर और हिंद महासागर दोनों तरफ नजर रखी जा सकती है। इस पोर्ट का सामरिक एवं रणनीतिक महत्व काफी ज्यादा है क्योंकि यह ईरान के चाबाहार बंदरगाह के नजदीक स्थित है। इसे पीएम मोदी की दो दिवसीय ओमान यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्ध‍ि के रूप में देखा जा सकता है।