‘राष्ट्र रक्षा महायज्ञ’ के लिए ‘जल-मिट्टी रथ यात्रा’ को केंद्र गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए दिल्ली में लाल किले के पास यज्ञ होना है। बीजेपी देश में 2019 से पहले राष्ट्रवाद के जरिए माहौल अपने पक्ष में करने की तैयारी में है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम दूसरे देशों में रहने वाले लोगों के दिलों में दहशत पैदा करने के लिए बलवान नहीं बनना चाहते हैं बल्कि हम विश्व गुरु बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस रथ यात्रा के जरिये देश की सीमाओं की मिट्टी और चार धाम का जल लेकर आएंगे। हम देश की एकता और अखण्डता के लिए ये सब कर रहे हैं। हम पूरे विश्व के कल्याण के लिए भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व में वसुधैव कुटुम्बकम की बात करता है। इस यज्ञ के लिए 108 यज्ञ कुंडों के निर्माण के काम की शुरूआत होगी। ‘जल-मिट्टी रथ यात्रा’ को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इंडिया गेट से हरी झंडी दिखाई। ये रथ यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर यज्ञ कुंड के लिए मिट्टी और जल इकट्ठा करेगी। देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों, जम्मू-कश्मीर की सरहद और डोकलाम से भी मिट्टी और जल लाया जाएगा।