ईटानगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि अरुणाचल में विकास का प्रकाश फैलेगा और देश इसे देखेगा। मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के नौजवानों में सीखने की ललक है। दरअसल, पीएम मोदी अरुणाचल और त्रिपुरा के दौरे पर हैं। इसके तहत पीएम सुबह अरुणाचल के ईटानगर पहुंचे, जहां उन्होंने दोर्जी खांडू राज्य सभागार और सिविल सचिवालय के भवन का उद्घाटन किया। रुणाचल प्रदेश में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पीएम त्रिपुरा के लिए रवाना हुए। पीएम ने कहा कि ‘अब वो वक्त है जब लोगों को इस बात का एहसास हो रहा है कि सरकार सिर्फ दिल्ली से नहीं बल्कि पूरे देश से चल रही है। अरुणाचल प्रदेश के सपनों के ऊर्जा का केंद्र है। विश्व के लोगों को मैं बताऊंगा कि दिल्ली, मुंबई में नहीं बल्कि अरुणाचल में बोर्ड मीटिंग करिए।’









