बिहार के आरा स्थित हरखेन कुमार जैन धर्मशाला बम विस्फोट से दहल गयी। घटना उस समय हुई, जब कोलकाता से आए करीब आधा दर्जन अपराधियों के पास रखे बम फट गए। घटना में दो अपराधी घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो बैंक लूट की घटना को अंजाम देने आरा पहुंचे थे। एडीजी (मुख्यालय) एके सिंघल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। सांसद आरके सिंह ने भी इस घटना पर आरा के एसपी से बात की। घटना के मुताबिक अचानक हुए विस्फोट से धर्मशाला में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायलों में एक को अस्पताल पहुंचाया, जबकि घटना के बाद भाग रहे एक अन्य घायल को गिरफ्तार कर लिया। घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ में घायलों ने बताया है कि वे बैंक लूट की घटना को अंजाम देने आए थे। हालांकि, उनके आत्मघाती हमलावर होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। इस मामले पर पटना के आइजी ने कहा कि फिलहाल संदिग्धों को आत्मघाती हमलावर बताना जल्दबाजी होगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है।