दिल्लीः अरविंदर सिंह लवली की कांग्रेस में घर वापसी हो गई है। लवली पिछले साल पार्टी से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। शनिवार को दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने बताया है कि अरविंदर सिंह लवली दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अरविंदर सिंह लवली पीसी चाको और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। लवली ने कांग्रेस में दोबारा शामिल होने के बाद कहा कि मेरे लिए पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होना पीड़ा में लिया गया फैसला था। वो बीजेपी में वैचारिक तौर पर अनफिट थे। लवली के पार्टी में दोबारा वापस आने के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि मुझे काफी अच्छा लगा रहा है कि वो वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अंत में यह एहसास हो ही गया कि अपना घर ही अच्छा होता है। आपको बता दें कि पिछले साल अप्रैल माह में लवली ने अजय माकन से नाराजगी के चलते कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी का दामन थाम लिया था। कांग्रेस छोड़ने के समय उन्होंने कहा था कि आत्मसम्मान के वजह से यह फैसला लिया है। उन्होंने पार्टी छोड़ते समय दिल्ली कांग्रेस के नेतृत्व पर कई सवाल उठाए थे और शीला दीक्षित पर भी निशाना साधा था। लवली ने कहा था कि शीला दीक्षित कांग्रेस के लिए बोझ बन गई हैं।