उपचुनावः कांग्रेस ने मैदान में उतारे उम्मीदवार

637

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। फूलपुर सीट पर कांग्रेस ने युवा नेता मनीष मिश्रा पर दांव लगाया है जबकि गोरखपुर सीट से डॉ. सुरहिता चटर्जी करीम प्रत्याशी होगी। यूपी की राजनीति में अहम किरदार निभाने वाली बहुजन समाज पार्टी के फैसले पर सब की निगाहें टिकी हैं। बसपा में मंथन का दौर जारी है। हालांकि अंदरखाने में बसपा ने अपने पत्ते तय कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि फूलपुर उपचुनाव में वो अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। प्रदेश महासचिव मनीष मिश्रा युवक कांग्रेस में सक्रिय रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के सचिव रहे जीएन मिश्रा के बेटे हैं। कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित करने से उपचुनाव में विपक्ष के साझा प्रत्याशी को उतारने की उम्मीद खत्म हो गयी। प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि गठबंधन अथवा साझा उम्मीदवार को उतराने के लिए सपा को फैसला लेना होगा। उन्होंने दावा किया कि केवल कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है। उन्होंने पूरी मजबूती से चुनाव लडऩे का दावा करते हुए कहा कि जल्द की प्रभारी बनाकर प्रचार अभियान शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि फूलपुर उप चुनाव के लिए नामाकंन फार्म भरे जा रहे हैं। हालांकि अब तक भाजपा और सपा ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। सभी राजनीतिक दल एक दूसरे के प्रत्याशी के नाम का इंतजार कर रहे हैं।