अहमदाबादः गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव में एक बार फिर भगवा लहराया है। बीजेपी ने 75 नगर पालिका सीटों में से 44 पर कब्जा जमाया जबकि कांग्रेस को करीब 27 नगरपालिका में जीत मिली। वहीं 4 सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे। विधानसभा चुनाव की तरह कांग्रेस इन चुनाव में भी कई नगरपालिका भाजपा से छीनने में कामयाब रही। पीएम मोदी के पैतृक गांव वडनगर में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। वडनगर में भाजपा ने 28 में से 27 सीट जीतकर कांग्रेस का सूपडा साफ कर दिया। आपको बता दें कि पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा ने 15 से अधिक सीटें खोई हैं जबकि कांग्रेस का आंकडा 11 नगर पालिका से 27 नगरपालिका तक पहुंच गई है। गत चुनाव में इन 75 नगरपालिकाओं में से 60 पर भाजपा का कब्जा था जबकि कांग्रेस महज 11 नगरपालिका में थी। भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका, टाटा के नैनो प्लांट से चर्चा में आए साणंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गांव वडनगर, लौहपुरुष सरदार पटेल के जन्मस्थल करमसद व एनसीपी के प्रभुत्व वाली कुतियाणा नगरपालिका में भाजपा ने जीत दर्ज की है जबकि रिलायंस के संस्थापक धीरुभाई अंबानी के गांव चोरवाड, जूनागढ के वंथली, पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के मूल गांव विसावदर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।