फरीदाबादः 32वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कहा कि राज्य में फिल्म यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी, जिससे यहां के कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म यूनिवर्सिटी के बनने के बाद हरियाणा की धूम बॉलीवुड में भी होगी। बता दें, राज्य सरकार शीघ्र ही हरियाणा की फिल्म नीति बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 22 फरवरी को इस बारे में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी करेंगे। 17 दिवसीय मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश पूरे विश्व में शांति, एकता और आपसी सद्भाव लिए अहम हैं। सूरजकुंड मेले जिस शिद्दत से देश और विदेश के हस्तशिल्पियों ने भागीदारी की, उससे साफ है कि यहां का संदेश पूरे विश्व में जाएगा। भारतवर्ष की वसुधैव कौटुंबकम की ओर चलने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। अब वो समय आ गया है कि पूरा विश्व इसका अनुसरण करे। उन्होंने किर्गिस्तान को सहभागी देश और उत्तर प्रदेश को थीम स्टेट बनाने के लिए हरियाणा सरकार को भी बधाई दी। आपको बता दें कि पिछली बार एक लाख विदेशी पर्यटकों सहित कुल 12 लाख पयर्टकों ने मेला देखा जबकि इस साल कुल 13 लाख पर्यटक आए। प्रो.कप्तान सिंह सोलंकी ने देश विदेश के 24 हस्तशिल्पियों कलानिधि,कलाश्री, कलामणि पुरस्कार भी दिए। कलानिधि पुरस्कार के लिए हिमाचल के नरोतम राम, उतराखंड के तुलपराम, असम के निश्चेश्वरी राभा, मदागसकार के रसौअरी मलाला, पश्चिम बंगाल के पुतुलदास मित्रा, दिल्ली के महेशचंद शर्मा, फरीदाबाद हरियाणा के उदित नारायण, तमिलनाडु के एसके सावन को पुरस्कृत किया गया।