भारत दौरे पर कनाडा के पीएमः 6 समझौतों पर हस्ताक्षर

844

भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान 6 समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को सपरिवार भारत आने के लिए आभार जताया। मोदी ने कहा कि हमारे देश की अखंडता को चुनौती देने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होने कहा कि भारत के प्रति कनाडा की जनता का प्यार उन्होने वर्ष 2015 के कनाडा दौरे के दौरान देखा था। मोदी ने कहा कि बंटवारे की खाई खोदने वालों की कोई जगह नहीं है और आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत-कनाडा एक साथ खड़े हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात के लिए जैसे ही जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने ट्रूडो को गले लगाकर स्वागत किया। इसके साथ ही ट्रूडो की बेटी को पीएम मोदी ने गले लगाया।