अलीगढ़ की अतरौली तहसील के एसडीएम और सीओ ने सटीक सूचना मिलने पर तेबतू के बोहरे किशन लाल शर्मा इंटर कालेज के प्रबंधक के आवास पर छापा मारा। जहां 12वीं (इंटरमीडिएट) की रसायन विज्ञान की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं बाहरी लोगों द्वारा लिखी जा रही थीं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कॉलेज से तीन छात्राओं समेत करीब पांच दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि यह क्षेत्र नकल के मामले में अतरौलिया बोर्ड के नाम से मशहूर है। लेकिन, इस बार प्रदेश में योगी सरकार आने के साथ ही स्पष्ट कर दिया गया था कि नकल माफियाओं के खिलाफ चाबुक चलेगा और इस बार वही होता नजर आ रहा है। छापे के वक्त इंटर की रसायन विज्ञान की परीक्षा चल रही थी और मैनेजर के घर पर करीब 61 बाहरी लोग कापियां लिख रहे थे, इनमें अधेड़ लोग भी शामिल थे। छापे को देखकर इन लोगों ने भागने की कोशिश की। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने राइफल दिखाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, स्कूल मैनेजर मौके से भाग गया। नकल माफियाओं पर इस छापे की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोगों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही और इस तरह के नकल पकड़े जाने से अतरौली थाने पर लोगों की भीड़ लग गई। स्कूल प्रबंधक पर आरोप है कि उसने तीन हजार रुपये लेकर नकल कराने की पूरी व्यवस्था की थी। इस मामले में डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा के अनुसार कॉलेज में नकल के लिए बोर्ड परीक्षा की पुरानी कॉपियों का प्रयोग किया जा रहा था। सेंटर की परीक्षा निरस्त कर दी गई है।