https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

उरी सेक्टर में LOC पर भारत-पाक सैनिकों के बीच भारी गोलाबारी

721

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच शनिवार को भारी फायरिंग हुई। इसकी वजह से नियंत्रण रेखा के करीब रहने वाले लगभग 500 लोगों को सेना ने सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से एक बार फिर उरी क्षेत्र में युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया। हमारे सैनिक पाकिस्‍तान की ओर से हो रही गोलीबारी का जोरदार और कारगर ढंग से जवाब दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से पिछले चार दिनों से बारामूला जिले के उरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय चौकियों और गांवों पर हमला किया जा रहा है। भारी फायरिंग की वजह से सीमा से सटे गांवों को खाली करा लिया गया है। भारी गोलीबारी के कारण नियंत्रण रेखा के करीब रहने वाले लगभग 500 लोगों और उनके मवेशियों को सेना ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।