मेरठ में आरएसएस का ऐतिहासिक समागम ‘राष्ट्रोदय’

873

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का ऐतिहासिक समागम रविवार सुबह से मेरठ में शुरू हुआ। समागम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सृष्टि के रंग अलग-अलग हैं लेकिन रूप एक ही है। उन्होंने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम का मंत्र लेकर चलने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए और उसके विकास के लिए हर समुदाय के लोगों को स्वयंसेवक बनने की जरूरत है। इस मौके पर विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह, विधायक पंकज सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान भी आरएसएस समागम में पहुंचे। इस समागम का मकसद 2019 के आम चुनावों के लिए जनता की नब्ज टटोलना है। इस विशाल आयोजन में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया। मेरठ के एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से भारी मात्रा में फोर्स लगाई गई, जिसमें जिले के साथ साथ, जोन स्तर और पुलिस मुख्यालय फोर्स भी है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है और जांच के लिए ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा है कि पुलिस के साथ साथ प्रशासनिक अमला भी इस आयोजन में लगा हुआ है।