मस्जिदों और मुसलमानों की दुकानों पर सिलसिलेवार हमलों के बाद श्रीलंका की कैबिनेट ने देश में आपातकाल लागू करने की घोषणा कर दी है। खबर के मुताबिक़ बौद्ध धर्म को मानने वाले सिंहला लोगों ने मुसलमानों की दुकानों पर हमले किए और उन्हें आग के हवाले कर दिया। एक जली हुई इमारत से एक मुस्लिम व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद श्रीलंका में पुलिस को बदले की कार्रवाई का अंदेशा है। उधर, कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में निधास कप का पहला टी-ट्वेंटी मैच भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को ही खेला जाना है। हफ़्ते भर पहले ट्रैफिक रेड लाइट पर हुए झगड़े के बाद कुछ मुसलमानों ने एक बौद्ध युवक की पिटाई की थी और तभी से वहां तनाव बना हुआ है। कुछ कट्टरपंथी बौद्ध समूहों ने मुसलमानों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और बौद्ध मठों को नुक़सान पहुंचाने का आरोप लगाया। पिछले दो महीने के भीतर गॉल में मुसलमानों की मिल्कियत वाली कंपनियों और मस्जिदों पर हमले की 20 से ज़्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2014 में कट्टरपंथी बौद्ध गुटों ने तीन मुसलमानों की हत्या कर दी थी जिसके बाद गॉल में दंगे भड़क गए।








