उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को दोबारा से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है पार्टी के इस फैसले से नरेश अग्रवाल और किरणमय नंदा को राज्यसभा का पत्ता कट गया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के छह राज्य सभा सांसद रिटायर हो रहे हैं। किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी के नाम इस लिस्ट में हैं। सपा के पास सिर्फ 47 वोट हैं, अखिलेश यादव सिर्फ एक नेता को ही संसद भेज सकते हैं। बाकी के अतिरिक्त वोट को गठबंधन के तहत बीएसपी उम्मीदवार को देगी। बता दें कि मुलायम सिंह के करीबी दर्शन सिंह यादव का पत्ता पहले ही कट चुका था। आज़म खान के दाहिने हाथ मुनव्वर सलीम मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और आज़म खान की मेहरबानी से राज्य सभा पहुंच गए थे। इस वार वो रेस से बाहर थे। समाजवादी पार्टी के बड़े नेता ब्रजभूषण तिवारी की मौत के बाद आलोक तिवारी को सांसद बनाया गया था। नरेश अग्रवाल पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के करीबी माने जाते हैं। इसी के चलते उनका पत्ता कटा है। वहीं जया बच्चन का किसी गुट में न होना ही उनके लिए वरदान साबित हुआ और पार्टी ने उन्हें चौथी बार राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।