विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया बुधवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसा गुजरात के सूरत जिले में उस वक्त हुआ जब उनकी कार को पीछे आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। तोगड़िया ने बाद में दावा किया कि अगर उनका वाहन बुलेट प्रुफ नहीं होता तो उनकी मौत हो सकती थी। उन्होने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार ने उनकी जेड प्लस सुरक्षा को जानबूझ कर कमजोर कर दिया है। बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में तोगड़िया ने आरोप लगाया था कि राजस्थान से मेरे एनकाउंट के लिए पुलिसवालों को भेजे जाने की साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा था कि मेरी आवाज को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं। तोगड़िया ने आरोप लगाया कि यह पहला मौका था जब मेरी गाड़ी के पीछे एस्कार्ट वाहन नहीं था और यह गांधीनगर के निर्देश पर हुआ था। तोगड़िया ने दावा किया कि इस संबंध में जानबूझ कर पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।








