BSF जवान पर कार्रवाई से नाराज PM मोदी, वापस ली सजा

553

पीएम मोदी के नाम के आगे ‘माननीय’ या ‘श्री’ न लगाने के आरोप में बीएसएफ के जवान के खिलाफ हुई कार्रवाई पर पीएम ने नाराजगी जाहिर की है। मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बीएसएफ के डीजी से बात करते हुए सजा को वापस लेने की बात कही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट अनूप लाल भगत को भविष्य में ऐसा नहीं करने की सलाह दी है। खबर के मुताबिक 21 फरवरी को अपने रोजाना के शेड्यूल के मुताबिक, सभी जवान महतपुर स्थित बीएसएफ के 15वें बटालियन के हेडक्वार्टर में जीरो परेड करने में लगे हुए थे। परेड खत्म होने के बाद रिपोर्ट देते हुए बीएसएफ जवान संजीव कुमार ने रिपोर्ट देते हुए मोदी कार्यक्रम शब्द का जिक्र किया। बीएसएफ जवान के मोदी के नाम के आगे श्री या माननीय न लगाने से बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट अनूप लाल भगत गुस्सा हो गए और उन्होंने इसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी। बीएसएफ के जवान पर एक्शन लेते हुए शीर्ष अधिकारियों ने उनकी 7 दिन की सैलेरी काट ली थी।