https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

बेटा-बेटी संतुलन के लिए आंदोलन की जरूरतः मोदी

662

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के झुंझुनूं पहुंचे। जहां उन्होने कहा कि किसी भी समाज के लिए इससे बड़ी पीड़ा नहीं हो सकती है कि हमें बेटियों को बचाने के लिए प्रयास करना पड़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का देश के सभी जिलों में विस्तार हो रहा है। बेटी अब बोझ नहीं बल्कि वो समाज की आन-बान शान हैं। पीएम ने कहा कि जब तक हमारे जेहन में बेटा-बेटी एक समान की भावना नहीं होगी, तब तक बेटियों को कोख में मार दिया जाएगा। आज से पीएम का मतलब पोषण मिशन होगा। इस मौके पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि हर परिवार को बेटी बचाने का संकल्प लेना चाहिए। ऐसे परिवार देखे हैं जिनके 4-4 बेटे हैं, लेकिन उनके मां-बाप बुढ़ापे में वृद्धाश्रम में रहते हैं। मैंने कई ऐसी बेटियां भी देखी हैं, जिन्होंने मां-बाप की खातिर शादी नहीं कीं। पीएम ने कहा कि बच्चों के कुपोषण के लिए बाल विवाह भी बड़ा कारण है। छोटी उम्र में मां बनने से बच्चों का समुचित विकास नहीं हो पाता है। उन्होने कहा कि बेटा-बेटी में संतुलन बनाने के लिए एक आंदोलन चलाने की जरूरत है।