अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी फारुक टकला को सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। वह मुंबई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में वांछित है। टकला की गिरफ्तारी पर एनसीपी नेता और सीनियर क्रिमिनल लॉयर माजिद मेमन ने कहा कि केस की अगली सुनवाई तक वह पुलिस हिरासत में ही रहेगा। उन्होंने कहा कि दाऊद के मददगार को फिलहाल जमानत मिलने की कोई संभावना ही नहीं है। मेमन ने कहा कि वास्तविकता यह है कि वो लौट गया है, यह दिखाता है कि वह अपनी इच्छा से ट्रायल के लिए लौटा है। उसे पक्के तौर पर हिरासत में भेजा जाएगा। उसे जमानत मिलने का फिलहाल कोई सवाल नहीं है। केस की अगली कार्रवाई तक वह जेल में रहेगा।