समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और जया प्रदा के बीच जुबानी जंग फिर से शुरू हो गई है। इस बार आजम खान ने जया प्रदा पर हमला किया है। उन्होने कहा कि अभी एक औरत ने, एक नाचने वाली ने खादिम के बारे में कुछ कहा है। अब बताओ, नाचने-गाने वालों के मुंह लगेंगे तो सियासत कैसे करेंगे। इससे पहले जया प्रदा ने कहा था कि उन्होंने फिल्म पद्मावत देखी, इसमें अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को देखकर उन्हें आजम खान की याद आ गई। इसके बाद आजम खान ने एक रैली में जया प्रदा को जवाब दिया। आपको बता दें कि जया प्रदा को राजनीति में लाने वाले आजम खान ही हैं। उन्होंने जया प्रदा को समाजवादी पार्टी में शामिल करवाया और उनके लिए चुनाव प्रचार भी किया था। 2004 तक जया प्रदा टीडीपी नेता थीं। आजम खान की मदद से जया प्रदा ने रामपुर से 85 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।