छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया है। जिससे सीआरपीएफ का एंटी लैंडमाइन व्हीकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नौ जवान शहीद हो गये तथा दो जवान घायल हो गये। सीआरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक किस्टाराम थाना क्षेत्र के पलोड़ी शिविर में सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा का दौरा था। इसे देखते हुए किस्टाराम से पलोड़ी के लिए दो एंटी लैंडमाइन व्हीकल में सीआरपीएफ के जवानों को रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि वाहन जब किस्टाराम और पलोड़ी गांव के मध्य जंगल में था, तब नक्सलियों ने शक्तिशाली विस्फोट में वाहन को उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी भी की थी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया तथा शवों और घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।