उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक दर्दनाक बस हादसा हो गया है। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। बस में 25 लोग सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए रामनगर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक टोटाम के पास रामनगर-अलमोड़ा रोड पर बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई ये बस सल्ट से रामनगर आ रही थी और रामनगर से 60 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घायलों का इलाज के लिए रामनगर भेजा गया है जबकि अस्पताल में एक घायल की मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से चार घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। इधर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने घटना का पता चलते ही अल्मोड़ा और नैनीताल के डीएम से राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली और कहा कि बचाव कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा सीएम ने राहत राशि भी तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं।