दिल्ली में सीलिंग को लेकर हुई बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया है। सीएम आवास पर हुई बैठक के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि यह बैठक दिल्ली के व्यापारियों की समस्या को हल करने के लिए बुलाई गई थी। इसलिए इस बैठक में बीजेपी को भी शामिल होना चाहिए था। माकन ने कहा कि बीजेपी के इस बैठक में शामिल न होने का हमें अफसोस है। उन्होंने बताया कि बैठक में दिल्ली को पांच हिस्सों में बांटकर इस समस्या का समाधान निकालने पर सहमति बनी है। हमनें दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है कि वह कोर्ट में अपना पक्ष सही तरीके से रखें। हमारी मांग पर दिल्ली सरकार ने हमें भरोसा दिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे। बैठक में मॉनिटरिंग कमिटी के पास जाने और कानून की जानकारी सही देने के बारे में भी कहा गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है।