उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। दोनों सीटों पर सपा-बसपा गठबंधन ने जीत हासिल की है। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से गोरखपुर सीट खाली हुई थी। वहीं केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद फूलपुर लोकसभा सीट खाली हुई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव में बीजेपी की हार स्वीकारते हुए कहा, “हम लोगों का फैसला स्वीकार करते हैं। उन्होने कहा कि मैं जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई देता हूं। हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी से सपा-बसपा गठजोड़ को समझने में चूक हो गई, वो इसके लिए रणनीति तैयार करेंगे। उधर बिहार की अररिया लोकसभा उपचुनाव में आरजेडी ने बाजी मारी है।








