जीत के बाद समाजवादी पार्टी में आई नई जान

591

उपचुनाव में मिली बड़ी जीत ने समाजवादी पार्टी में नई जान आ गई है। जीत का नया फॉर्मूला मिलने के बाद से अखिलेश अब इस रफ्तार को और बढ़ाना चाहते हैं। गोरखपुर और फूलपुर में जीत के बाद अखिलेश कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। अखिलेश ने कहा कि ये जीत जनता के सहयोग से मिली है और नौजवानों ने ये जीत दिलाई है। उन्होने कहा कि लोग हमें तमाम तरह से घेरना चाहते थे, लेकिन हमारे दोनों प्रत्याशियों ने बेहतरीन जीत हासिल की है। इस जीत में बड़ा राजनीतिक संदेश है। अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर से विजयी प्रत्याशी प्रवीन निषाद इंजीनियर हैं वो भी नटबोल्ट ठीक करने वाले इंजीनियर है और नौजवान भी हैं। जो सदन में जाएंगे और गोरखपुर की आवाज उठाएंगे। योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि किसान इंतजार करते रहे कि कर्ज माफ होगा, लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ। मांओं ने अपने बच्चे खो दिए क्योंकि उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली। इसमें भी राजनीति की गई। अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। मायावती से मुलाकात पर अखिलेश ने कहा कि हम समाजवादी लोग सबका सम्मान करते हैं और राजनीति में पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं।