प्रवीन तोगड़िया ने पीएम को लिखा इमोशनल ख़त

546

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन तोगड़िया ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होने राम मंदिर के साथ-साथ किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों की बात की। तोगड़िया बुधवार को पहली बार अपने मीडिया कार्यालय में अकेले दिखाई दिए। मोदी को लिखे पत्र में विश्व हिंदू परिषद के कुछ मुद्दे थे, लेकिन निजी शिकवा-शिकायतों की भरमार थी। उनका कहना था कि रामजन्मभूमि का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में नहीं सुलझाया जाना चाहिए। क्योंकि 80 के दशक में इसे संसद से कानून बनाकर हल करने की मांग रखी गई थी। पत्र में लिखा है कि सत्ता मिलने के साथ आपने हमसे और मूल विचारधारा से ही दूरी बना ली फिर भी हमारे दिल में आज भी वही संवाद की उम्मीद है और इसलिए यह पत्र लिख रहा हूं। तोगड़िया ने मोदी को याद दिलाया कि किस तरह उन्होंने लंबा वक्त साथ गुजारा था। इसे प्रवीण तोगड़िया की तरफ से दोस्ती की नई शुरुआत की कोशिश माना जा रहा है। पत्र के अंत में तोगड़िया ने उम्मीद जताई कि पीएम उन्हें फोन करके मिलने का वक्त देंगे।