नई पार्टी ‘अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम’ का ऐलान

629

तमिलनाडु में ने शशिकला के भतीजे दिनाकरन ने नई पार्टी का ऐलान किया है। इस पार्टी का नाम अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम यानि AMMK रखा गया है। AMMK पार्टी के झंडे में जयललिता की तस्वीर बनी है। एक सभा को संबोधित करते हुए दिनाकरन ने उन्हें समर्थन करने वाले 18 विधायकों और अपने समर्थकों का आभार जताया और आने वाले चुनाव जीतने का दावा किया। नई पार्टी का नाम और झंडा मिलने से काम को और तेजी से करने का वादा भी किया। दिनाकरन ने कहा कि वो जल्द ही चुनाव चिन्ह के रूप में दो पत्तीफिर से पाने की कोशिश करेंगे। तब तक उनकी पार्टी प्रेशर कुकर को ही चुनाव चिन्ह मानकर काम करेगी।