कांग्रेस पार्टी का 84वां अधिवेशन शुरू हो गया है। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने विकास का काम करने की बजाय गुस्से का माहौल पैदा किया है। राहुल ने कहा कि वह देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस के महा अधिवेशन में देशभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनका काम देश को लड़ाना है, समाज को तोडऩा और बांटना है लेकिन कांग्रेस का काम देश को जोडऩे का है। यदि युवा कांग्रेस को आगे ले जायेंगे तो जो हमारे अनुभवी नेता है, उनके बिना हमारी कांग्रेस पार्टी आगे नहीं जा सकती। उन्होने कहा कि मैं दिल से कहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ही देश को रास्ता दिखा सकती है।