ब्रिटेन की कोर्ट में पेश हुए माल्या, कोर्ट ने कहा भारतीय बैंकों ने नियम तोड़े

826

वित्तीय संस्थाओं के साथ धोखाधड़ी मामले में विजय माल्या ब्रिटेन की एक कोर्ट में पेश हुए। माल्या अपने खिलाफ चल रहे प्रत्यपर्ण मामले की सुनवाई के सिलसिले में पेश हुए। सुनवाई के दौरान ब्रिटेन की जज ने कहा कि माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने में कुछ भारतीय बैंकों ने नियम तोड़े। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में बड़ी मात्रा में सबूतों को आपस में जोड़कर तस्वीर बनानी होगी। उन्होंने कहा कि अब वह इसे कुछ महीने पहले की तुलना में ज्यादा स्पष्ट तौर पर देख पा रही हैं। आपको बता दें कि 62 वर्षीय माल्या के खिलाफ उन्हें प्रत्यर्पित कर भारत भेजे जाने को लेकर सुनवाई चल रही है। अदालत ने अगर उन्हें भारत भेजने का फैसला लिया तो भारतीय अदालत उनके खिलाफ बैंकों के साथ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुनवाई कर सकेगी। उनके खिलाफ करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और हेराफेरी का आरोप है।