माना जाता है कि स्कूल एक शिक्षा का मंदिर होता है जहाँ शिक्षा लेना हर व्यक्ति के लिए ज़रूरी है लेकिन इस शिक्षा की आड़ में अगर नापाक हरकत हो तो सौचिये आपको कैसा लगेगा.और इतनी छोटी सी उम्र में इतने बड़े नशे की गिरफ्त में होना जिन्दगी के लिए कितना बड़ा संकेत हो सकता है.
मामला मुरादाबाद के ‘सेंट पोल स्कूल’ में एक विडियो वायरल का है जिसमें क्लास के छात्र सिगरेट में ड्रग्स भरता साफ़ नज़र आया
इसकी लोगो को भनक लगी तो मुरादाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ लोग पहुँचे और सिविल लाइन स्थित सेंट पॉल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे , इन लोगो का आरोप था कि सेंट पोल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है जो ड्रग्स का शिकार हो रहे है, इन प्रदर्शन कारियो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो भी मीडिया के सामने रखी, इस वीडियो में एक छात्र अपनी क्लास में बैठा हुआ ड्रग्स की सिगरेट तैयार करता हुआ साफ नजर आ रहा हैं ,ये वीडियो भी उस समय बनाया गया जब क्लास मैं टीचर मौजूद थे, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से अभिभावक जरूर सकते में आ गए हैं, क्योकि अगर इस वायरल वीडियो में जरा भी सच्चाई हैं तो ये मुरादाबाद के लिए खतरे की घंटी हैं , और अब मुरादाबाद प्रशासन को जल्द से जल्द मामले की पड़ताल कराते हुए, देश के भविष्य को ड्रग्स से छुटकारा दिलाने के लिए जांच करानी चाहिए मामला मंडल आयुक्त को सौंप दिया गया है.