https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

नगरपालिका उम्मीदवार ने 100 100 के नोट बांटे

583
An employee counts Indian rupee currency notes inside a private money exchange office in New Delhi July 5, 2013. India's central bank was seen selling dollars via state-run banks on Friday as the rupee approached its record low of 60.76 seen on June 26, four dealers said. REUTERS/Adnan Abidi (INDIA - Tags: BUSINESS) - RTX11DCR

एंकरः-वीरवार देर रात  सोशल मिडिया पर नगरपालिका चुनाव को लेकर वार्ड 6 के उम्मीदवार सौ सौ रूपये के नोट बांटते हुए का विडियो वायरल होने के बाद कस्बे की राजनिती गर्मा गई, चुनाव के दौरान होने वाले इस तरह के वायरल विडियो का कस्बावासियों ने विरोध किया  है। हालांकि प्रशासन की ओर से सिर्फ शिकायत ना मिलने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लिया गया है। और अधिकारियों ने  15 वार्डों में शांतिपूर्ण चुनाव होने का दावा किया है।
-कस्बे मे नगरपालिका चुनाव के दौरान हुए वायरल विडियो के बाद वार्ड 6 के उम्मीदवार पंकज मेहता ने मिडिया के सामने आकर चुनाव के सभी नियमों का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि निवार्चन आयोग की सभी शर्तों को मानते हुए वो इमानदारी से चुनाव लड़ेंगे।