https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

अग्नि 5 का हुआ सफल परीक्षण, परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल की जद में पाक और चीन

729

नई दिल्ली। भारत ने अग्नि 5 का अत्याधुनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस है और मिसाइल की जद में पाकिस्तान और चीन के कई शहर हैं। इस मिसाइल के परीक्षण के बाद भारत उन देशों की कतार में खड़ा हो गया है जिसके पास 5000 से 55000 तक मारक क्षमता वाले मिसाइल हैं।

जानिए अग्नि के सफर की कहानी

अग्नि-5 का पहला परीक्षण 19 अप्रैल, 2012 को किया गया था।
दूसरी बार सितंबर 15, 2013 को किया गया था।
तीसरी बार 31 जनवरी 2015 को इसका परीक्षण किया गया था
चौथी बार 26 दिसबंर 2016 को इसका परीक्षण हुआ।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित यह परमाणु क्षमता वाली मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद भारत रक्षा क्षेत्र के मामले में अग्रणी देशों में शामिल हो गई है। अग्नि-5 मिसाइल का वजन 50 टन है। इसकी मिसाइल की लंबाई 17 मीटर और चौड़ाई 2 मीटर है। यह अपने साथ एक टन से ज्यादा के परमाणु हथियार ले जा सकती है।