पटना। हाल के उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद बिहार में एनडीए गठबंधन में विवाद शुरू हो गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, बिहार में सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर जेडीयू और बीजेपी में टकरार की बातें सामने आ रही है। इस बीच बिहार में एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने साफ कर दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे।
जेडीयू के इस ऐलान के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सुशील मोदी जी बताएं कि क्या नीतीश जी बिहार में नरेंद्र मोदी से बड़े और ज्यादा प्रभावशाली नेता हैं? नीतीश जी के प्रवक्ता सुशील मोदी क्या अब भी JDU के हाथों अपने सबसे बड़े नेता को बेइज़्ज़त कराते रहेंगे? नीतीश जी ने कहा था उन्होंने सुशील मोदी के कहने से भोज से मोदी जी की थाली खींची थी।
तेजस्वी यादव के इस तंज को जेडीयू और भाजपा गठबंधन पर करारा तंज माना जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार में एनडीए गठबंधन की आगामी 7 जून को बैठक होने वाली है। वहीं इस बैठक के पहले जेडीयू कोर कमीटी की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि बिहार में एनडीए में जेडीयू के साथ-साथ दो अन्य पार्टियां भी मौजूद हैं। जिसमें लोजपा और रालोसपा भी शामिल है।