नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भारत से मॉरिशस ले रहे विमान का संपर्क एयरट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया। जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मॉरीशस ले जा रहे इस वीवीआईपी विमान ‘मेघदूत’ का शनिवार को कुछ समय के लिए शेष दुनिया से संपर्क टूट गया था।
एयरपोर्ट ऑथरिटी इंडिया (एएआई) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर समुद्री एयरस्पेस के ऊपर 30 मिनट के इंतजार के बाद विमान के गायब होने का ऐलान कर देता है। वहीं भारत में विदेश मंत्रालय ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है।
इस घटना पर एएआई के अधिकारी ने कहा कि विमान ने 4 बजे त्रिवेंद्रम से उड़ान भरी थी। नीय एटीसी ने यह मामला चेन्नई फ्लाइट इनफॉर्मेशन रीजन (एफआईआर) को पास कर दिया। इसके बाद इसको मॉरीशस एफआईआर को पास कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि भारतीय एटीसी की ओर से विमान से संपर्क करने की कोशिश की गई।
मॉरीशस के विदेश मंत्री से मुलाकात करने के लिए स्वराज ने मॉरीशस में संक्षिप्त स्टॉपओवर किया। इसके बाद सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई।