मारुति सुजुकी लॉन्च कर सकती है पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें कब?

572

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार वैगनआर मॉडल पर बेस्ट हो सकती है। कंपनी इसे टोयोटा के साथ पार्टनरशिप के तहत तैयार करेगी।

बता दें कि भारत में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बीएस 3 मानकों के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद भारत में बीएस 3 मानकों के वाहनों की बिक्री और उत्पादन पर प्रतिबंध लग गया है। दूसरी ओर भारत सरकार भी देश में इलेक्ट्रिक कारों पर खासा जोर दे रही है।

ताजा खबरों के मुताबिक, मारुति सुजुकी 2020 तक भारत में इलेक्ट्रिक कारों को उतार सकती है। कंपनी ने ये फैसला देश में इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए किया है।

अभी कंपनी भारत में चार तरह से कारों को बेचती है। जिसमें पेट्रोल, डीजल, हाईब्रिड और सीएनजी कार शामिल हैं। नई इलेक्ट्रिक वैगनआर को सुजुकी के गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जा सकता है।