नई दिल्ली। रेलवे अपने नियमों में लगातार बदलाव कर रही है। हाल के महीनों में रेलवे ने कई नए नियमों से यात्रियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है लेकिन अब जो नियम रेलवे लेकर आ रही है वह यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। रेलवे के ताजा नियम के मुताबिक, कोई भी यात्री एक तय मानक से ज्यादा सामान नहीं ले जा पाएगा।
रेलवे के इन नए नियम से कई यात्रियों को झटका लग सकता है। रेलवे नए नियम के मुताबिक, यात्रियों को रिजर्व कोच में सफर करने के दौरान कम से कम सामान ले जाना होगा या रेलवे के तय मानक के मुताबिक सामान ले जाना होगा। रेलवे इसके लिए सभी मंडलों में 8 से 22 जून तक एक अभियान चला रही है।
इसके तहत रेलवे मुसाफिरों पर विशेष नजर रखेगी जो रिजर्व कोच में तय वजन से ज्यादा सामान लेकर जाते हैं। कई बार दूसरे यात्रियों को किसी यात्री के ज्यादा सामान ले जाने से कोच में परेशानियों का सामना पड़ता है।
कितनी छूट है रिजर्व कोच में अभी
फिलहाल श्रेणीवार सामान लेने जाने के लिए फर्स्ट एसी में 70 किलो है जबकि अधिक्तम छूट 15 किलो है। इसी प्रकार अन्य श्रेणियों में भी वजन ले जाने के लिए एक निश्चित छूट दी गई है।