https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

जेईई एडवांस्ड के नतीजे घोषित, प्रणव गोयल बने टॉपर

592

नई दिल्ली। जेईई एडवांस का परिणाम घोषित हो गया है। आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इस बार के जेईई एडवांस परिणाम 2018 में प्रणव गोयल ने टॉप किया है। गोयल को कुल 360 में से 337 अंक मिले हैं।

बता दें कि देश के 23 आईआईटी में दाखिले के लिए 11279 सीटों पर देशभर में 20 मई को परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इसका रिजल्ट 10 जून को घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट results.jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं।

आईआईटी जेईई एडवान्स में इन बच्चों ने टॉप किया है- 
आईआईटी बॉम्बे जोन: ऋषि अग्रवाल, रैंक 8
आईआईटी दिल्ली जोन: साहिल जैन, रैंक 2
आईआईटी गुवाहाटी जोन: प्रशांत कुमार, रैंक 150
आईआईटी कानपुर जोन: आयुष कदम, रैंक 78
आईआईटी खड़गपुर जोन: केवीआर हेमंत कुमार, रैंक 5
आईआईटी मद्रास जोन: मवयूरी सिवा कृष्णमनोहर: रैंक 5