नई दिल्ली। देशभर में राज्यों के बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करना प्रारंभ कर दिया है। हाल ही में सीबीएसई सहित बिहार और अन्य कुछ राज्यों के बोर्ड ने अपने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसी क्रम में राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट भी कल घोषित हो सकता है।
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बोर्ड अपने नतीजे दोपहर 3 बजकर 15 पर जारी करेगी। अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।
इसके अलावा स्टूडेंट्स rajresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने पिछले साल 10वीं का रिजल्ट जून में घोषित की थी। उस समय 10 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में 79.01 छात्र और 78.89 फीसदी छात्राओं ने बाजी मारी थी।