पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती

662

नई दिल्ली। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स में भर्ती होने के बाद बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वाजपेयी जी को सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है।

बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी काफी समय से बीमार चल रहे हैं। जिस वजह से उन्हें उनके घर में ही रखा गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें डॉक्टरों के सलाह के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है। उनका चेकअप एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलरिया की देखरेख में होगा।

हालांकि एम्स ले जाने से पहले पूर्व पीएम वाजपेयी का रूटीन चेकअप घर पर ही होता था, लेकिन इस बार उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

एम्स के बयान के मुताबिक उनकी हालत अभी स्थिर है। उनका टेस्ट लगातार किया जा रहा है। मालूम हो कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं। कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।