https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

पीएम मोदी को 2019 में मात देने के लिए अखिलेश कर सकते हैं यह भी ‘कुर्बान’

845

लखनऊ। बीजेपी की बढ़ती ताकत को देखते हुए विपक्षी दलों में मायूसी छाई हुई है। हालांकि कर्नाटक में कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ राहत प्रदान करने वाला जरूर है लेकिन इससे विपक्ष चुप बैठने की स्थिति में नहीं है। अब खबर है देश के बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश से।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और देश में बीजेपी की बढ़ती ताकत को रोकने के लिए अखिलेश यादव अपनी सीटें भी कुर्बान करने के लिए तैयार हैं। सपा किसी भी सूरत में 2019 में बीजेपी को मात देना चाहती है। वह यूपी में किसी भी सूरत में बसपा का साथ छोड़ने के मूड में नहीं है। यहां तक सपा यूपी में बसपा की जूनियर पार्टनर बनने को भी तैयार है।

बता दें कि हाल ही हुए कैराना के लोकसभा उपचुनाव में मायावती ने साफ कर दिया था कि अगर उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो वे राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। जिसके बाद सपा ने बसपा के सामने हथियार डाल दिया है। मायावती के इस बयान को राज्य की राजनीति में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था।

यूपी में सपा और बसपा दोनों मिलकर बीजेपी की बढ़ती ताकत को रोकने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसे में राज्य में अखिलेश यादव के इस फैसले के बाद राजनीतिक समीकरण कुछ और हो सकता है।

गौरतलब है कि यूपी में लोकसभा की कुल 80 संसदीय सीटें हैं। फिलहाल यूपी में इनमें से अधिक्तर सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। सपा और बसपा किसी भी सूरत में नहीं चाहती कि यूपी में बीजेपी फिर से बढ़त बना ले। इसी को मद्देनजर रखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह बयान राज्य की राजनीति को एक नयी दिशा दे सकता है।