नई दिल्ली। भारत रत्न से सम्मानित पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है।वाजपेयी को एम्स में भर्ती कराये जाने के बाद अस्पताल में विशिष्ट लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। पूर्व पीएम से मिलने और हालचाल लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी सहित कई दिग्गज नेता एम्स पहुंचे।
प्रधानमंत्री करीब 50 मिनट तक एम्स में रहे। उन्होंने पूर्व पीएम वाजपेयी के परिवार से बातचीत की और एम्स के डॉक्टरों से स्थिति की जानकारी ली। बता दें कि 11 जून को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में भर्ती कराये जाने के बाद उनकी तबीयत को लेकर कई तरह की बातें होने लगी थी। हालांकि बाद में बीजेपी ने कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।
93 वर्षीय वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी वाजपेयी का हालचाल जानने एम्स पहुंचे। वाजपेयी का एम्स में कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू) में इलाज किया जा रहा है।
पूर्व पीएम वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चार विभागों के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें अभी अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी।