आरएसएस मानहानि केस में राहुल गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, आरोप तय

591

नई दिल्ली। आरएसएस मानहानि केस के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल गांधी मंगलवार को महाराष्ट्र के भिवंडी कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया और सफाई देते हुए कहा कि मैं दोषी नहीं हूं। अदालत में राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हान और अशोक गहलोत मौजूद थे।

मानहानि केस में अदालत ने राहुल गांधी पर आइपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आरोप तय किया है। दरअसल 2014 में भिवंडी में राहुल गांधी के भाषण के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। अपने इस भाषण में राहुल गांधी ने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस ने की थी।

इस मामले में कोर्ट ने 2 मई को सुनवाई करते हुए 12 जून को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था। खबरों के मुताबिक, कोर्ट में पेशी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शाम चार बजे मुंबई के गोरेगांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उसके बाद यहां वे शक्ति नाम की एक परियोजना की शुरूआत करेंगे।