https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

कर्नाटक: कांग्रेस ने बीजेपी को दी मात, जीती जयनगर विधानसभा सीट

539

बेंगलुरु। कर्नाटक में गठबंधन सरकार के लिए अच्छी खबर है। राज्य में कांग्रेस ने राजधानी बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में जीत दर्ज की है। 16 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस ने 54457 मत लेकर इस सीट पर जीत दर्ज की।

कांग्रेस की जीत के बाद राज्य में कांग्रेस समर्थकों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया है। बता दें कि इस सीट पर 11 जून को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक, जयनगर सीट पर 216 पोलिंग बूथों पर 55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

बता दें कि इस सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के नेता और मौजूदा विधायक बीएन विजय कुमार का मतदान से कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था। निधन के बाद चुनाव आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया था। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का टक्कर था। कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व गृह मंत्री रहे रामालिंग रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को उतारा था।

वहीं बीजेपी ने अपने दिवंगत विधायक बीएन विजयकुमार के भाई बी.एन प्रहलाद को टिकट दिया था। जयनगर सीट पर कुल 19 उम्‍मीदवारों ने अपना भाग्‍य आजमाया था। हालांकि इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही टक्‍कर था।