https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

कौन है ये विनायक? जिसके नाम कर दी भय्यू महाराज ने पूरी संपत्ति

583

इंदौर। आध्यात्मिक गुरू भय्यू जी महाराज आत्महत्या मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस को एक और सुसाइड नोट मिला। इसमें भैय्यू जी ने पूरी संपत्ति उनके सेवादार और सबसे करीबी विनायक के नाम की है।

बताया जा रहा है कि विनायक नाम का शख्स पिछले 15 सालों ने भय्यू जी महाराज के साथ रहता रहा है। उसे महाराज का सबसे करीबी बताया जाता है। सुसाइड नोट के दूसरे पन्ने में भय्यू महाराज ने अपनी सारी प्रॉपर्टी, आश्रम सहित की जिम्मेदारी विनायक को दे दी है।

सुसाइड नोट में भय्यू महाराज ने लिखा है कि मैं विनायक पर ट्रस्ट करता हूं। इसलिये अपनी सारी संपत्ति की जिम्मेदारी उसे देकर जा रहा हूं। भय्यू महाराज ने लिखा है कि मैं बिना किसी दबाव में यह लिख रहा हूं।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त भय्यू महाराज ने आत्महत्या की उस समय में घर में विनायक भी मौजूद था। इस मामले में पुलिस विनायक से भी पूछताछ कर सकती है। वहीं डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि सुसाइड नोट में विनायक के बारे में जिक्र किया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह शख्स 15-16 सालों से उनकी देखरेख करते रहे हैं। साथ ही वह महाराज के साथ भी रहते रहे हैं। उस तथ्य के बारे में पुलिस जरूर जांच करेगी।