https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, छत्तीसगढ़ को देंगे कई नई सौगातें

582
Photo: Twitter/ANI

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे चुके हैं। पीएम मोदी अपने इस दौरे पर छत्तीसगढ़ को कई नई सौगातें देंगे। रायपुर पहुंचने पर सीएम रमन सिंह ने उनको फूल देकर स्वागत किया। पीएम मोदी अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे।

बता दें कि इस साल के अन्त तक छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भी होने वाला है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है। अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी भिलाई में ही आईआईटी में विशाल भवन का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी यहां पर स्मार्ट सिटी का भी दौरा करेंगे।

पीएम मोदी यहां पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण की परियोजना का भी भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत प्रतीक स्वरूप पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप देंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी मातृ वन्दना योजना, स्टैंडअप और मुद्रा योजनाएं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और राज्य सरकार की ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र एवं चेक और सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे।