https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जवान का गोलियों से छलनी शव बरामद

547

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक जवान का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ है। आतंकियों ने पहले जवान का अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर दी। राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात औरंगजेब का शव गुसू से बरामद किया गया।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि अपहृत सैनिक का गोलियों से छलनी शव दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के गुसू में मिला। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि जवान का अपहरण उस समय हुआ जब वह ईद मनाने के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। सेना ने जवान को छुड़ाने के लिए एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन जवान को बचाने में सेना कामयाब नहीं हो पाई।

अधिकारियों ने बताया था कि राजौरी जिला का निवासी औरंगजेब ईद के मौके पर छुट्टियों में घर जा रहा था। उसी दौरान जिले के कलामपुरा इलाके से उसका अपहरण कर लिया गया। औरंगजेब वर्तमान में शोपियां के शादीमार्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स शिवर में तैनात था।

उन्होंने बताया कि इकाई के सेना के जवानों ने शोपियां में सुबह 9 बजे एक कार रोकी और चालक से औरंगजेब को शोपियां पहुंचाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि वास्ताव में क्या हुआ।