नई दिल्ली। आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशवासियों को पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी है। इस मौके पर देशभर के मस्जिदों में काफी भीड़ देखी जा रही है।
ईद की बधाई देते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक।’ वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद-मुबारक कहा है।
ईद उल फितर के मौके पर शुक्रवार को देशभर की प्रमुख बाजारों में रौनक और खरीददारों की चहल कदमी देखने को मिली। चांद दिखने के बाद जैसे ही शनिवार को ईद मनाने का ऐलान हुआ वैसे ही बाजारों लोगों की भीड़ बढ़ गई।
ईद के मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है। पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी देशवासियों को दी ईद की बधाई।