https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

गृहमंत्री ने दिया सेना को आदेश, सेना ने कहा-तैयार हैं हम

585

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को हटा दिया है। इस सीजफायर के हटने के बाद अब फिर से आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि आतंकवादियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को सभी जरूरी कदम उठाने की छूट है।

इस पूरे मामले में सीअारपीएफ के अाईजी रविदीप शाही ने कहा कि हमें जो आदेश दिया जाएगा, उसे लागू करेंगे। हम सभी को बताना चाहते हैं कि सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्वक तरीके से संचालित की जाएगी।

बता दें कि रमजान के महीने में ऑपरेशन बंद रखने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब दोहरी ताकत के साथ आतंकियों के सफाए में जुट जाएंगी। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महीने तक आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद रहने के दौरान घाटी के सुरक्षा हालात की जानकारी दी।

बता दें कि पिछले डेढ़ साल में 270 आतंकियों का सफाया सुरक्षा बलों ने किया है। अब केंद्र सरकार से छूट मिलने के बाद फिर से सेना द्वारा कश्मीर में आतंकियों के सफाए का अभियान शुरू किया जाएगा।